बिदुपुर। बिदुपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित कारोबारी गौरब वस्त्रालय सह मॉल सेंटर के मालिक का मंगलवार शाम कोरोना के चपेट में इलाज के क्रम में मौत हो गई।मृतक मॉल सेंटर के मलिक बीते डेढ़ दो पखवारे से पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे।और लाखों रुपये खर्च के बाद उन्हें बचाया नही जा सका।
मंगलवार शाम उनकी मौत के बाद बाजार के दुकानदारो और जान पहचान बालो ने सम्वेदना जताई और शोक प्रकट किया।
मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर बाजार गौरव वस्त्रालय सह मॉल सेंटर के मालिक रत्नेश प्रसाद जो पिछले डेढ़ दो पखवारे से कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पटना के किसी बड़े निजी अस्पताल में इलाजरत थे उनका निधन मंगलवार शाम में हो गया।
कोरोना के चपेट में आने और इलाज के क्रम में तीन चार दफे उनकी मौत की अफवाहें भी उड़ी।वावजूद ओ बीमारी के क्रम में जिंदगी और मौत से जूझते रहे।लेकिन मंगलवार महामारी ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया।उनके मौत पर बाजार के दुकानदार और क्षेत्र के लोगो ने ने शोक व्यक्त किया।