कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिए कड़ी मशक्कत करने वाले वैशाली के लोगों को आने वाले कुछ ही दिनों में मुक्ति मिल जाएगी। प्रधानमंत्री केयर फंड से हाजीपुर सदर अस्पताल में चौथे ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी मिल गई है।
इसके लिए बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. इंद्रदेव रंजन एवं हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश सिंह की मौजूदगी में स्थल का भी चयन कर लिया गया। जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का यहां काम भी शुरू हो जाएगा। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के प्रयासों से चारों ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की मंजूरी दी गई है।
जिले में चार ऑक्सीजन प्लांट में जिले के पातेपुर प्रखंड में ऑक्सीजन प्लांट केंद्रीय मंत्री के संसदीय निधि की राशि से बन रहा है। हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में नित्यानंद के प्रयासों से मंजूर ऑक्सीजन प्लांट बिहार के बड़े प्लांट में एक होगा जहां प्रतिदिन 40 किलोग्राम का 1600 सिलेंडर तैयार होगा। इससे वैशाली एवं पटना के अलावा उत्तर बिहार के कई जिलों में मांग के अनुरुप ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।