वाणीश्री न्यूज़, मुजफ्फरपुर।। बिहार बचाओ संविधान बचाओ के कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर खुदीराम बोस स्मारक स्थल से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष ई० रविंद्र सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू किया गया जो मुजफ्फरपुर से वैशाली गढ़ होते हुए हाजीपुर पहुंचा। जहां वैशाली जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
रास्ते में महान स्वतंत्रता सेनानियों के स्थल को नमन करते हुए वहां के मिट्टी को संग्रह कर कल होने वाले पटना के बापू सभागार में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार को मिट्टी को सौंपा जाएगा ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को उस मिट्टी के संकल्प के साथ बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को मजबूती मिल सके तथा बिहार में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद हो सके।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता विज्ञान स्वरूप सिंह, शशि कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह, रणविजय चौरसिया, संजीत कुमार चौधरी,संतोष शर्मा,संजय चौधरी,साकेश कुमार सिंह,इंदल पासवान,अरुण कुमार सिंह, संतोष स्वराज, सौरव यादव, चुलबुल शाही, संगीता सिंह, पहलाद प्रसाद यादव, मोड पासवान, राजकुमार पासवान, काशीनाथ झा, विनय कुमार सिंह, रजनीश कुमार सोनू, रितेश कुमार सिंह सहित सैंकड़ो लोजपा कार्यकर्ता शामिल थे।