वाणीश्री न्यूज़, वैशाली.  नदियों की भौगोलिक जानकारी एवं सांस्कृतिक महत्व हर व्यक्ति के पास पहुंचे इस उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे परियोजना वैशाली के जिला युवा अधिकारी सुश्री श्वेता सिंह के मार्गदर्शन में (17 से 23 दिसंबर 2021) तक आयोजित नदी उत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 18-12-2021 को राज नारायण महाविद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन हाजीपुर के माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे परियोजना) मुनेश कुमार, कार्यक्रम एवम लेखा  पर्यवेक्षक श्री केदार नाथ सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रवि कुमार सिन्हा न्याय मंडल के से  डॉक्टर उमा पाठक,डॉक्टर अर्चना कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया |

तत्पश्चात माननीय विधायक एवम अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। माननीय विधायक द्वारा प्रतिभागी एवं उपस्थित लोगों को नदी उत्सव के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया और कहा कि नदियां हमारे जीवन का अभिन्न अंग  है जिसे संरक्षित करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। नमामि गंगे परियोजना जो भारत के 5 राज्यों में संचालित है अब सकता है कि इसमें जन भागीदारी बढ़ाई जाए जब तक जन भागीदारी नहीं होगी तब तक सरकार के किसी भी योजना को सफलता प्राप्त नहीं होगी हम सबकी जिम्मेदारी है कि नमामि गंगे परियोजना के प्रति अपनी जनभागीदारी बढ़ाएं गंगा की अविरल था और निर्मलता पर ध्यान दें।

जिला परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह पेंटिंग प्रतियोगिता गंगा की जैव विविधता, स्वच्छता, जलीय जीव तथा नदी की धारा से संबंधित था जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के बीच नदियों की जैव विविधता, जलीय जीव का संरक्षण, नदियों के धारा में हो रहे बदलाव, गंगा स्वच्छता पर जागरूकता तथा नदियों के बीच मानव जीवन का वास्तविक प्रत्यक्ष या परोक्ष संबंध पर जागरूकता पैदा करना  था। प्रतियोगिता में कुल 75 प्रतिभागी कोरोना नियम  का पालन करते हुए शामिल हुए ।सभी ने एक से  एक अपनी पेंटिंग बनाई तत्पश्चात न्याय मंडल द्वारा प्रथम अजय कुमार द्वितीय आयुष श्रेष्ठ तृतीय अपूर्वा स्थान प्राप्त  किया जिन्हें पुरस्कार  देकर सम्मानित किया गया ।

तत्पश्चात सांकेतिक वृक्षारोपण माननीय विधायक एवम सभी अतिथि द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के बाद सभी प्रतिभागियों के बीच जिला परियोजना अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों के बीच गंगा स्वच्छता शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र  के प्रशासनिक सहायक श्री सिकंदर दास   राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  रवि रंजन मिश्रा, मुन्ना कुमार मुकेश कुमार (पारा स्वयं सेवक ,लिगल लिट्रेसी क्लब आर एन कालेज हाजीपुर) महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी एवं युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहें.

 

Google search engine
Previous articleराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बिदुपुर द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर किया बैठक
Next articleभाजपा के आवासीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन डिप्टी सीएम रेणु देवी ने संबोधित किया