वाणीश्री न्यूज़, छपरा (प्रो अजीत कुमार सिंह)। सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 11 चरणों की तारीखों की घोषणा होते ही एकमा प्रखंड क्षेत्र के 18 ग्राम पंचायतों सहित मांझी प्रखंड क्षेत्र में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है। एकमा व मांझी इलाके के गांवों की चौपालों में बैठ कर लोग पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा शुरू कर दिए हैं।
वहीं ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के भावी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं। इसके लिए वह अभी से मतदाताओं के बीच जाने शुरू कर दिए हैं। इसमें सबसे अधिक सरगर्मी आमडाढ़ी, रसूलपुर, बलिया, असहनी, अतरसन, परसा पूर्वी, परसा उतरी, परसा दक्षिणी, फुचटी, चनचौरा, माने, रामपुर विंदालाल, एकसार, हुस्सेपुर, नवादा, योगियां, नवतन, घुरापाली आदि के अलावा मांझी प्रखंड के ताजपुर, गोबरहीं, भजौना-नचाप, मोहम्मदपुर, मुबारकपुर, भलुंआ बुजुर्ग, घोरहट, इनायतपुर, जैतपुर, मटियारी आदि गांवों में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सत्येन्द्र पराशर व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 हेतु एकमा प्रखंड क्षेत्र के कुल 18 ग्राम पंचायतों में 18 मुखिया/सरपंच, तीन जिला परिषद सदस्य, 25 पंचायत समिति सदस्य एवं 254 वार्ड सदस्य/पंच के चुनाव हेतु प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
एकमा प्रखंड में इतने पदों हेतु होंगे चुनाव:
मुखिया/सरपंच: 18
जिला परिषद: 03
पंचायत समिति सदस्य: 25
वार्ड सदस्य/पंच: 254
प्रदेश में आसन्न पंचायत चुनाव 2021 के लिए एकमा प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और ग्राम कचहरी/पंच पदों हेतु 11 चरणों में चुनाव संपन्न कराने और 24 अगस्त को पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी होने की घोषणा मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा प्रेस नोट जारी कर दी गई है।
हालांकि बाढ़ प्रभावित जिलों में आखिरी चरण में चुनाव कराने की बात कही गई है।बताया गया है कि बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों की सूची में सारण जिला भी शामिल हैं।उधर कुछ गांवों में संभावित प्रत्याशियों द्वारा सुबह व शाम को लगने वाली चौपालों पर चुनाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सभी अपने-अपने ढंग से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। हर जगह चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है। सबसे अधिक सरगर्मी मुखिया, बीडीसी व जिला परिषद सदस्य चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को लेकर है। जिनमें से युवा मतदाताओं व संभावित प्रत्याशियों में सबसे अधिक उत्सुकता दिख रही है।बताया गया है कि इस बार का पंचायत चुनाव ईवीएम से कराया जाएगा।
विशेषज्ञ बताते हैं कि ऐसा पहली बार होगा जब विभिन्न पंचायतों के मतदाता मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य का चुनाव ईवीएम के माध्यम से करेंगे। जबकि ग्राम कचहरी के दो पद का चुनाव पहले की तरह बैलेट पेपर के माध्यम से ही होगा। हालांकि अभी सारण जिले में किस चरण में और किस तिथि को मतदान होंगे, इसकी घोषणा अभी नहीं हो सकी है।
बिहार में इन 11 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव:
पहला चरण : 24 सितम्बर
दूसरा चरण : 29 सितम्बर
तीसरा चरण : 8 अक्टूबर
चौथा चरण : 20 अक्टूबर
पाँचवा चरण : 24 अक्टूबर
छठा चरण : 3 नवम्बर
सातवां चरण : 15 नवम्बर
आठवां चरण : 24 नवम्बर
नौवा चरण : 29 नवम्बर
दसवां चरण : 8 दिसम्बर व
ग्यारहवां चरण : 12 दिसम्बर