घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर-महनार-मोहीउद्दीननगर मुख्य मार्ग एसएच 93 पर हसनपुर नया पेठिया बघनोचा के निकट पार्सल भान गाड़ी से धक्का लगने के कारण महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण पंचायत निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 75 वर्षीय सकलदेव प्रसाद राय की मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया गया कि सकलदेव प्रसाद राय मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे।इसी दौरान महनार की ओर से आ रही तेज रफ्तार पार्सल भान गाड़ी ने उन्हें धक्का मार दिया।जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचाया।जहां से उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।बताया गया कि सदर अस्पताल से पटना ले जाने के दौरान ही रास्ते में सकल देव राय की मौत हो गई।स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद चालक मौके से तुरंत फरार हो गया।घटना के संबंध में महनार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच सकलदेव राय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया था।
उन्होंने बताया कि गाड़ी को जप्त कर थाना ले आया गया है।उन्होंने कहा कि घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था।मौत कि सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।बताया गया कि सकलदेव राय लगभग 15 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे।उनको दो पुत्र और दो पुत्री है।वहीं इनकी मौत की खबर पर शिक्षकों में शोक की लहर है।