वाणीश्री  न्यूज़ , पातेपुर । पातेपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित लेखापाल के ड्यूटी से घर लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत से  प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय के कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रखंड के पदाधिकारी तथा अन्य कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर मृतक कर्मी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। मृतक सन्नी कुमार पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के संडा गांव निवासी बलिराम रजक के पुत्र थे। जो पातेपुर प्रखंड कार्यालय में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे।

मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर प्रखंड कार्यालय में लेखापाल के पद पर पदस्थापित पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के संडा गांव निवासी सन्नी कुमार बुधवार की शाम को ड्यूटी से अपने घर जन्मदिन मनाने बाइक से पटना लौट रहे थे।घर लौटने के क्रम में महुआ हाजीपुर मार्ग के बेलकुंडा में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

स्थानीय लोगो द्वारा उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया था जहां स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।जैसे ही पातेपुर प्रखंड कार्यालय में लोगो को मौत की खबर मिली प्रखंड कार्यालय में मातम छा गया।

लेखपाल सन्नी की मौत पर पातेपुर बीडीओ मनोज कुमार राय, सीओ मुन्ना प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, कृषि पदाधिकारी के साथ ही पंचायत सचिव विरेन्द्र प्रसाद यादव , सुनील कुमार आदि प्रखंड व अंचल कर्मीयों ने शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। बताया जाता है कि लेखापाल सन्नी की शादी दो महीने पुर्व ही हुई थी तथा वह ड्युटी करने के बाद अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे।

 

Google search engine
Previous articleअचानक एक युवक को गायब हो जाने से ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Next articleनहीं रहे मोतीपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी