वाणीश्री न्यूज़, मांझी (सारण)। दुर्गा पूजा को लेकर दाउदपुर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने की। बैठक में क्षेत्र के बड़ी संख्या में नव-निर्वाचित पंचायत जन-प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने लोगों से प्रेम, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा के आयोजन में सहयोग करने की अपील की। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है, पंडाल तीन ओर से खुला होना चाहिए ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। पूजा स्थल पर महिला व पुरुषों के लिए अलग व्यवस्था होनी चाहिए, वोलेंटियर जो होंगे उनके पास कार्ड होना चाहिए।

डीजे नहीं बजाना है, सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ पंडाल पर सेनेटाइजर, मास्क की व्यवस्था करनी होगी। टीका-कर्मी भी मौजूद रहेंगे, जुलूस नहीं निकलना है। मूर्ति विसर्जन 15 से 16 अक्तूबर तक निश्चित रूप से कर देना है। बैठक में मुखिया दूधनाथ  राम, राजेश पांडेय, अभिषेक कुमार सिंह, राजेश ठाकुर, ओमप्रकाश कुशवाहा, सरपंच भरत सिंह, विजय शंकर शुक्ल, शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह, कृष्ण महतो, मंजय कुमार सिंह, संतोष गिरि, हसनैन अली, श्रीभगवान सिंह, विद्या सिंह, महम्मद शाहनवाज, सत्य नारायण मांझी, शिवजी सिंह, राणा प्रताप सिंह, शैलेश सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

Google search engine
Previous articleरामकोट पत्रकार संघ के बैनर तले आयोजित शिविर में 400 लोगों के हुए कोविड वैक्सीनेशन
Next articleE PAPER vaanishree news 07-10-2021 THURSDAY