भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक मनरेगा भवन के सभागार में थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र में कुल 65 घाट हैं जहाँ छठ व्रती अर्ध्य देती हैं। उस 65 घाट में से 7 घाट को संवेदन शील घाट के रूप में चिन्हित किया गया है। इस संवेदन शील घाटों में कोरजना, सूर्यपुरा, जयरामपुर, चेरिया, मुबारकपुर, लखनपुर घाट शामिल हैं। इन चिन्हित संवेदन शील घाटों पर दण्डा अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक किया जाएगा एवं गोताखोर की भी व्यवस्था की जाएगी। प्रखण्ड मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम खोला जाएगा जहाँ शिकायत करने पर समस्या का निदान किया जाएगा। वही घाटों की सफाई के मुद्दे पर बीडीओ ने कहा कि अभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधीयों के शपथ ग्रहण नहीं होने के कारण सरकारी स्तर से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, समाजिक स्तर से ही घाटों की सफाई होगी। वही अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि घाटों पर बांस गाड़ कर लाल फीता बांध दें ताकि लोग गहरे पानी में नहीं जा सके, सतर्कता जरूरी हैं. वहीं तेयाय ओपी परिसर में भी ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक किया गया। जिसमें सरकार के दिये गए निर्देशों को उपस्थित लोगों को बताया गया। एवं छठ पूजा शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए लोगों से अपील किया। उक्त मौके पर जिला पार्षद सदस्य प्रकाशी पासवान, रसलपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मुन्ना सहनी, पंसस लाल बाबू पासवान, पूर्व मुखिया देवानंद पासवान, पूर्व जीप सदस्य रामस्वार्थ साह, पूर्व पंसस आदित्य कांत शर्मा, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रणधीर वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleनवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
Next articleनोनिया जाति को एसटी का सुविधा दिलाने को चिंतन बैठक आयोजन किया गया