वाणीश्री न्यूज़। रिपोर्ट:अमित कुमार, सहदेई बुजुर्ग – अंधड़ावड़ चौक से महनार अंबेडकर चौक आने वाली जर्जर सड़क से परेशान लोगों ने तोई मदरसा चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।इस बीच महनार के एसडीओ ने इस सड़क का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार को अबिलम्ब सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार हाजीपुर-समस्तीपुर एनएच 322 से लगकर अंधड़ावड़ चौक से महनार अंबेडकर चौक तक आने वाली सड़क लगभग दो वर्षों से पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।सड़क की हालत इतनी बुरी है कि सड़क पर पैदल चलना भी जान जोखिम में डालने के समान है।कई जगहों पर एक से लेकर दो फीट तक बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं।सड़क अनुरक्षण की अवधि भी बची हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी संवेदक द्वारा इसकी मरम्मत थी नहीं कराई गई।जिसके कारण सड़क दिनोंदिन जर्जर होती चली गई।

इस सड़क की जर्जर हालत से परेशान लोगों ने कई स्तरों पर अधिकारियों से गुहार लगाई।लेकिन कोई विशेष लाभ नहीं हुआ।सड़क की जर्जर हालत से परेशान लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद संजार के नेतृत्व में बुधवार को तोई मस्जिद चौक पर सरकार एवं प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।इन लोगों ने अविलंब इस तरह की मरम्मति कराने की मांग की।दूसरी ओर महनार के एसडीओ सुमित कुमार ने मंगलवार को इस सड़क का निरीक्षण करते हुए सड़क की मरम्मति कार्य की रफ्तार धीमी रहने और ठीक से मरम्मत ही कार्य नहीं चलाने को लेकर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए तीन महीने के अंदर इस सड़क की मरम्मत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा भी संवेदक को सड़क मरम्मत की हिदायत दी गई है।लेकिन जिस प्रकार से सड़क की मरम्मत की जा रही है उससे लोगों में भारी आक्रोश है।मरम्मत के नाम पर जगह-जगह ईंट का टुकड़ा रखकर सड़क को और अधिक खतरनाक बना दिया गया है।जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है।प्रदर्शन में मो0 संजार आलम के साथ मोहन राय,जगदीश पासवान,मोहम्मद मोहसिम,महेंद्र पासवान,नागेश्वर पासवान,डॉक्टर बरकतउल्ला,मास्टर गुलाब साहब,राम नारायण सिंह आदि सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

Previous articleबाया नदी में जारी उफान और सहदेई बुजुर्ग प्रखंड से गुजरने वाली सड़क हुआ ओवरफ्लो
Next articleमुहर्रम के मौके पर नहीं निकलेंगे ताजिया व जुलूस, लागू रहेगा कोविड प्रोटोकॉल