वाणीश्री न्यूज़, मुजफ्फरपुर। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कांटी थाना के साइन निवासी रामाधार पांडे से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। नरियार में उन्होंने जमीन का प्लाट खरीदा है। इसको लेकर विवाद चल रहा है। दूसरे पक्ष के नरियार निवासी चंदन दुबे पर कॉल कर धमकी देते हुए पांच लाख रुपए मांगने का आरोप उन्हाने लगाया है। चंदन को नामजद करते हुए मोतीपुर थाने में पेट्राेल पंप व्यवसायी रामाधार पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई है।
जिसकी पुलिस को मोबाइल कॉल रिकोर्डिंग भी दी है। बताया है कि उसने 2013 में नरियार के ही दो ग्रामीणों से आठ कट्ठा जमीन खरीदी थी। जिसका दाखिल खारिज भी करा चुके हैं और मालगुजारी सरकार को देते आ रहे हैं। घटना के दिन वे नरियार स्थित अपनी जमीन पर निर्माण कार्य के लिए कुछ लोगों के साथ गए थे। जहां पर चंदन दुबे आते ही गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि जमीन पर निर्माण कार्य कराना है तो इसके एवज में पांच लाख रुपए देने होंगे। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।