कदाचार रहित वातावरण में सीबीएसई 10वीं टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा शुरू

संवाददाता

एकमा/मांझी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की टर्म-1 की परीक्षा एकमा नगर पंचायत बाजार व आसपास के सीबीएसई से संबद्ध सेंट्रल स्कूलों में शुरू हो गई। इसी क्रम में एकमा स्थित ज्योति सेंट्रल स्कूल व नचाप गांव स्थित रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में भी कड़ी निगरानी में कदाचार रहित वातावरण में पहले दिन मंगलवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। गुरुवार को 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी।

इस संबंध में रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल के निदेशक राकेश कुमार सिंह व संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 दिसंबर तक चलेंगी। जबकि 12वीं के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं 22 दिसंबर तक चलेंगी। वहीं केन्द्राधीक्षक दशरथ साह, परीक्षा नियंत्रक दीपक कुमार सिंह व आईटी सेल प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि टर्म-एक की परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से स्कूल में हो रही हैं। पहले दिन की परीक्षा में 240 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि चार अनुपस्थित रहे। परीक्षा संचालन का निरीक्षण ऑब्जर्वर अशोक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। परीक्षा 20 कमरों में संचालित हो रही है। एक कमरे में सिर्फ 12 परीक्षार्थियों को ही बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक पेपर 90 मिनट का और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों का जवाब देना है। छात्रों की स्कूली पढ़ाई का कम से कम नुकसान हो, इसके लिए सभी विषयों को दो भागों में बांटा गया है।

Google search engine
Previous articleजंदाहाथाना परिसर में किया गया विदाई समारोह का आयोजन Vaishali : जंदाहा थाना परिसर में किया गया विदाई समारोह का आयोजन प्रशांत प्रकाशप्रशांत प्रकाशबुधवार, दिसंबर 01, 2021
Next articleबीआरसी में प्रखंड स्तरीय दिव्यांग छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिताएं हुई आयोजित