वाणीश्री न्यूज़ । सर्वे का काम शुरू किया जाएगा। मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि जिन जिलों में जमीन के सर्वे का काम चल रहा है और जहां खतियान का वितरण होने वाला है वहां के लोग अपनी जमीन का फिजिकल वेरिफिकेशन कर लें।जो लोग बाहर रहते हैं वे अपने घर आकर वेरिफिकेशन करें अन्यथा सिविल कोर्ट जाना पड़ सकता है। मंत्री का आह्वान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सूरत राय ने आज पटना सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 20 जिलों में सर्वे चल रहा है। विशेष सर्वे से नई पीढ़ी को काफी फायदा मिलेगा। जो लोग बाहर रहते हैं वे एक बार अपने गांव आकर जमीन का फिजिकल वेरिफिकेशन के साथ हमारे सर्वे कर्मियों से मुलाकात कर लें। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग खतियान का वितरण करेगा। अगर किसी तरह की समस्या है उसका समाधान होगा।
ऐसा नहीं करेंगे तो फिर समस्या में पड़ जायेंगे और फिर सिविल कोर्ट जाना पड़ सकता है।
अगले साल 5 बड़े जिलों में शुरू होगा जमीन का सर्वे
मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि जिन 20 जिलों में सर्वे का काम चल रहा है वहां काफी अच्छी प्रगति है। 40 गांवों में हम जमीन का खतियान देने की स्थिति में पहुंच गये हैं। अक्टूबर से इन 40 गांवों में खतियान देने का काम शुरू हो जायेगा। हमारी योजना है कि जिन 18 जिलों में सर्वे का काम नहीं चल रहा उनमें वर्ष 2022 जनवरी से 4-5 बड़े जिलों में यह काम शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारी विभाग के स्तर पर चल रही है। जनवरी 2022 से सर्वे काम शुरू होगा. जमीन का सर्वे शुरू होने से पहले कई तरह के टेबल वर्क होते हैं वो किया जाएगा।