वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर, वैशाली। पूरा देश राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण माह मना रहा है ।पोषण माह अभियान के थीम के अनुसार बिदुपुर प्रखंड के केंद्र संख्या 01, 06, 14, 20, 47,101,151, 177, 210, 251, 254, 265, 298 सहित लगभग आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका के तहत पौधारोपण किया गया। वहीं केंद्र संख्या 92, माईल पर उपस्थित ग्रामीणों को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुनीता कुमारी ने जानकारी में बतायी कि यूं तो कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार कई कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसके बावजूद कुपोषण खत्म नहीं हो रहा है।

कुपोषण उन्मूलन के लिए कई नवाचार भी किए जाते हैं। इन्हीं में से एक पहल विभाग ने शुरू की है। इसके तहत हर ग्राम पंचायत में एक पोषण वाटिका बनाने की तैयारी है। इनमें नींबू, आम, अमरूद, मुनगा जैसे पौधे लगाए जाएंगे। इनसे विटामिन सी और अन्य पोषण तत्व मिलते हैं। केवल पंचायतों में ही नहीं बल्कि  जिन आंगनबाड़ियों में सुरक्षित परिसर है वहां पर भी पोषण वाटिका तैयार की जाएगी। इसके लिए आंगनबाड़ियों में तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। बारिश में पौधरोपण यानि अभी के मौसम में किया जाएगा।

वही अपने आंगनवाड़ी केंद्र पर पौधा रोपण करते हुए अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की प्रदेश महासचिव सविता कुमारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हर आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका बनाई जा रही हैं। इनमें विटामिन और अन्य पोषक तत्व देने वाले पौधे लगाए जाएंगे। इन में लगने वाले पौधे जरूरतमंद गरीब लोग भी ले जा सकेंगे ताकि कुपोषण से निपट सके। वही उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को महिला पर्यवेक्षिका कुमारी शारदा शक्ति और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कुमारी विभा राय ने बताया कि पोषण वाटिका सिर्फ खेत खलिहान में ही नहीं बल्कि खाली जगह जैसे छत पर भी गमले में अमरूद नींबू अनार और हरी साग सब्जी उगा सकते हैं और सालों भर ताजी सब्जियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। जो पोषक तत्वों से भरपूर होगा। अतः आप सभी अपने अपने घर के आस-पास खाली जगह पर पोषण वाटिका जरूर लगाएं। आज के अभियान में सेविका प्रतिभा कुमारी, रिंकू कुमारी, संजीला कुमारी, सहायिका मीरा कुमारी, प्रीति कुमारी, चंदा देवी, मिंता देवी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

 

Google search engine
Previous articleसूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने वेब जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी को किया निबंधित
Next articleशिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर श्याम कुमारी इंटरमीडिएट कालेज की प्राचार्या श्रीमती कविता सिंह को डी एम ने किया सम्मानित