हाजीपुर(वैशाली)वैशाली जिले के टाइगर कहे जाने वाले भारतीय धावक मोहम्मद परवेज आलम उर्फ़ टाइगर के नेतृत्व में जन्दाहा प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय मानसिंहपुर बिझरौली के मैदान में दो दिवसीय टाइगर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया।यह कैम्प मुख्य रूप से खेलों की ट्रेनिंग के लिए स्थापित किया गया।इसका मुख्य उद्देश्य गांव के निम्न स्तर के खिलाड़ियों को सम्मान तथा उनके स्तर के मंच तक पहुंचाना।आगामी राज्यस्तरीय विद्यालय चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए टाइगर क्लब के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। छोटे से गांव से राष्ट्रीय स्तर और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले मोहम्मद परवेज आलम उर्फ टाइगर ने अपने जीवन मेंआई कई परेशानियों को बहुत ही करीब से देखा एवं महसूस किया है।वह नहीं चाहते हैं कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनकी तरह कठिनाईयों का सामना करना पड़े।टाइगर का मिशन है कि हर घर से उनकी तरह एक टाइगर निकले जो देश के कोने-कोने में जाकर हमारे गांव जिला एवं राज्य का नाम रौशन कर सकें।धावक टाइगर के द्वारा स्थापित टाइगर स्पोर्ट्स क्लब हर खिलाड़ियों को उनके मौके के साथ कड़ी प्रशिक्षण और खेलकूद से जुड़े हर जरूरत को पूरा करता है।इस बार बालिका वर्ग में खो खो की टीम इस प्रकार है।संस्कृति कप्तान,शालनी उप कप्तान,शीशम,साजन,पूषपांजलि, आकृति,सृष्टि,करीना एवं कृति। प्रखंड वासियों को पूरा उम्मीद है कि यह टीम जिला और राज्य स्तरीय खेल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी और हमें गौरव महसूस करने का अवसर प्रदान करेगी।