वाणीश्री न्यूज़, प्रमोद शर्मा, सुल्तानपुर।  भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वसमाज को मंत्रिमंडल में जगह देकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की परिकल्पना को साकार किया है।

अन्य पार्टीयां ने अपने परिवार को मजबूत कर सिर्फ पिछड़ों के वोट लेने का कार्य किया है ।भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी पटेल ने पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुरुवार को यह बाते कही।श्री पटेल ने आगे कहा कि हमारे कार्यकर्ता मजबूत होंगे तो निश्चित ही भाजपा मजबूत होगी।

पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के विस्तार में 27 पिछड़ी जाति ,12 अनुसूचित जाति 8 अनुसूचित जनजाति एवं 6 अल्पसंख्यक को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर समाज के सभी वर्ग के लोगों को समाहित करने का प्रयास किया है। संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की मजबूती से हमारा समाज मजबूत होगा ,पार्टी मजबूत होगी ।

कार्यक्रम संयोजक व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डा.रामजी गुप्ता ने कहां कि पार्टी में सर्व समाज का हित है. सरकार हर वर्ग के लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरए. वर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार आर्य ने भी सभा को संबोधित किया।संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा ने किया। स्वागत समारोह में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया, रंग बहादुर पटेल, शिव नारायण वर्मा,दिनेश चौरसिया, मंगरू प्रजापति सभासद ,संदीप गुप्ता सभासद ,प्रदीप गुप्ता , गंगाराम पाल, सुभाष वर्मा, अलगूराम वर्मा,आकांक्षा गौड़ ,प्रीति शर्मा, सुशीला सोनी,अखिलेश जायसवाल ,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल , अशोक यादव,रमाशंकर मौर्य, मोहित साहू, मनीष साहू,अशोक वर्मा, भोला निषाद, सुरेन्द्र पाल सहित भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जिले की सीमा में उनके प्रवेश करते ही दुर्गापुर मे ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र वर्मा,राममूर्ति वर्मा तथा अहिमाने में वीरेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

 

Google search engine
Previous articleजलियावाला बाग में भीषण नरसंहार की घटना पर विशेष
Next articleकिराने की दुकान में सेंध लगाकर हुई हजारों की चोरी