वाणीश्री न्यूज़, भगवानपुर। भारतीय जनता पार्टी भगवानपुर प्रखंड के दक्षिणी मंडल के तत्वाधान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम शक्ति केंद्र अकबर मलाही पंचायत के वार्ड संख्या 3 में बूथ संख्या 301 पर रेडियो के माध्यम से सुना गया । प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के भगवानपुर प्रखंड दक्षिणी मंडल के प्रभारी सह मंडल महामंत्री कुणाल कुमार गुप्ता ने कहा कि भगवानपुर दक्षिणी मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्रों के विभिन्न बूथों पर प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम कार्यकर्ताओ के द्वारा आम जनताओ के साथ सुना गया ।
जिसमे अकबर मलाही शक्ति केंद्र में भाजपा के मंडल प्रभारी सह महामंत्री कुणाल कुमार गुप्ता,भाजपा के जिला मंत्री पंकज यादव,भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह,भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मोo कैसर अली,भाजपा के जिला मंत्री निर्भय कुमार अमरोही,संजीत कुमार,चंदन मिश्रा मौजूद थे । वही मियां बैरो शक्ति केंद्र में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गिरी,महमदाबाद शक्ति केंद्र केंद्र में राज कुमार सिंह,मझौली महमदपुर बुजुग शक्ती केंद्र में बैधनाथ राय,माधोपुर महोदत शक्ति केंद्र में रत्नेश कुमार आदि शक्ति केंद्रों में सुना गया ।
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे,आजदी का अमृत महोत्सव,यूपीआई से पैसा की लेन देन,2 अक्टूबर गांधी जयंती पर खादी से जुड़े सभी चीजो का इस्तेमाल करने एवं जो लोग भी कोविड वैक्सीन नही लिए है उन्हें लगवाने की अपील की साथ ही बहुत सारी विषयो पर विस्तार से चर्चा मन की बात कार्यक्रम के दौरान किये ।