वाणीश्री न्यूज़, चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करजा से तीन बाइक लूटेरों को दबोचा है। तीनों को बुधवार की रात गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटी गई बाइक, एक कट्टा, एक कारतूस और एक चाकू बरामद किया। पूछताछ के बाद तीनों को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 29 जुलाई 2021 को सरैया के दोकड़ा स्थित झाझा पुल के समीप पेट्रोलपंप कर्मी पारु के लालू छपरा निवासी रौशन कुमार की बाइक व मोबाइल कट्टा और चाकू के बल लूट लिया था। इस संबंध में सरैया थाने में केस दर्ज करायी गई थी। करजा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करजा में छापेमारी की। इसमें वैशाली जिले के बेलसर निवासी बजरंग कुमार, दशरथ कुमार और रवि कुमार को दबोचा गया।

एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि ये तीनों वैशाली से आकर सरैया और करजा से लेकर पारू इलाके में राहगीरों से लूटपाट करते थे। इनकी कुंडली खंगाली जा रही है। अन्य मामलों में भी करजा, पारु, सरैया, देवरिया आदि थाने को इन्हें बाइक लूट मामले में रिमांड करने को कहा गया है।

 

Google search engine
Previous articleजिला प्रशासन के द्वारा की गई सामुदायिक किचन की शुरुआत
Next articleछात्र लोजपा के जिला अध्यक्ष बने प्रकाश कुमार चंदन लोगों ने दी बधाई