वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। वैशाली जिले के हाजीपुर में बसहा बैल के साथ भिक्षाटन करते छह संदिग्ध को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर नगर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के कदम घाट से रविवार की सुबह बसहा बैल को लेकर भिक्षाटन कर रहे पांच संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा है।

 

सभी साधु के भेष में थे लेकिन उनके पास से दो आधार कार्ड मिले है जिसके आधार पर उन्हें मुस्लिम बताया जा रहा है। सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हाजीपुर शहर में कदम घाट से इन्हें पकड़ा गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

बताते चलें कि एक तरफ जहां पटना के फुलवारी शरीफ में आतंकी ठिकानों और राज्य में चल रहे आतंकी ट्रेनिंग केंद्रों का खुलासा हुआ है। वहीं आज अग्निवीर की परीक्षा भी चल रही है और आईबी ने पहले ही बिहार में अलर्ट जारी कर रखा है। पकड़े गए सभी संदिग्धों से वैशाली पुलिस पूछताछ में जुट गई है।

Google search engine
Previous articleगोमती मित्रों ने ली है शपथ, फहरेगा तिरंगा अब हर छत
Next articleलोक शिकायतों का निपटारा जिला प्रशासन की प्राथमिकता : जिलाधिकारी वैशाली