हाजीपुर(वैशाली)जिले के लालगंज थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।लालगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी रेलवे गुमटी के पश्चिम मलंग स्थान के पास एक झोपड़ी से 10 लीटर देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपुर पकड़ी गुमटी के पास देशी शराब लेकर तीन लोग जा रहे हैं।इसकी सूचना थानाध्यक्ष को मिली।थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई सुनील कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और एक झोपड़ी से देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार व्यक्ति भगवानपुर पकड़ी गांव निवासी शंभू पासवान का लड़का संतोष पासवान ,केदार पासवान का लड़का विजय पासवान ,झमरु राम का लड़का रंजीत राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।वहीं दूसरी तरफ फरार चल रहे अभियुक्त वैशाली थाना क्षेत्र के अमृतपुर बदहिया गांव निवासी ऐनुल हक का लड़का भोला मियां उर्फ मुस्तकीम पूर्व आर्म्स एक्ट मामले में फरार था।जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

Google search engine
Previous articleदहेज में बाकी रकम न मिलने पर विवाहिता की हत्या,पुलिस जांच में जुटी
Next articleदीवाली की रात कोचिंग में लगी आग,दो लाख की संपत्ति जल कर राख