मुजफ्फरपुर।जिले के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर करीब 60 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को धर दबोचा जो काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र निवासी राजू साह उर्फ मोहन साह के 38 वर्षीय पुत्र शेखर साह हैं। गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद जारी है। जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए सभी थाना प्रभारी को शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी करने का आदेश जारी किया था साथ ही कोताही बरतने वाले पर सख्त कार्रवाई का आदेश भी जारी किया था। जिसके मद्देनजर जिले के कई थाना क्षेत्रों में शराब कारोबारियों के विरुद्ध स्थानीय थाना ने छापेमारी अभियान चलाया इसी कड़ी में नगर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को धर दबोचा।
रिपोर्ट चंदन कुमार