वाणीश्री न्यूज़, सराय। थाना क्षेत्र के मुंसुरपुर गांव स्थित एनएच 22 पर वाहन चेकिंग के क्रम मे 60 पशु लोड एक कंटेनर को पुलिस ने जप्त किया। मौके से चालक फरार हो गया।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार अहले सुवह मे मुंसुरपुर गांव स्थित एनएच 22 पर गस्ती मे तैनात पुअनि वृज किशोर यादव पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि हाजीपुर कि ओर से मुजफ्फरपुर कि ओर जा रही कंटेनर नंबर बीआर 0 1 जी एल-1603 पुलिस को सड़क पर वाहन जांच करते देख तेजी से मुजफ्फरपुर कि ओर भागने लगा।
पुलिस ने कंटेनर का पिछा करना शुरू किया। सराय बाजार स्थित बंशी चौक एनएच 22 पर चालक कंटेनर खड़ी कर अंधेरा का फायदा उठा फरार हो गया।पुलिस द्वारा कंटेनर कि तलाशी लेने पर पाया कि चालीस भैंस सहित बीस पारा को क्रूरता पुर्वक कंटेनर मे लोड कर ले जा रहा था जिसे कंटेनर सहित साठ पशुओं को थाना पर ले जाकर पुलिस जप्ती सूची तैयार कर चालक सहित कंटेनर नंबर पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर सभी पशुओं को वाहन से जिला परिषद पूवीं चंपारण फाटक फार्म में पहुंचा दिया गया है। पुलिस कंटेनर के चालक को गिरफ्तार करने मे जूट गयी है।