हाजीपुर(वैशाली)वैशाली जिला,छपरा जिला और मुजफ्फरपुर जिला की पुलिस ने संयुक्त रूप से शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए जहां दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब बनाने वाले उपकरणों को ऑन स्पॉट जला दिया।शुक्रवार को लालगंज थानाध्यक्ष सी बी शुक्ला के नेतृत्व में एसआई सुनील कुमार,एसआई अमरेश पाण्डेय के साथ साथ छपरा जिला के मकेर एवं परसा पुलिस की टीम ने देशी शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने गंडक क्षेत्र से सटे दियारा इलाके में देशी शराब के दर्जनों भठ्ठियो को ध्वस्त कर दिया और शराब बनाने वाले सभी उपकरणों में आग लगा दी। पुलिस की बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है। वही लालगंज थानाध्यक्ष के आदेश पर वृहस्पतिवार को भी एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में एसआई रघुवर साह,एसआई अमरेश कुमार पांडेय व दर्जनों सैफ जवानों,पुलिस व चौकीदार ने सलेमपुर दियरा में छापेमारी कर दर्जनों देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए आग के हवाले किया था व शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर दिया था।बताते चलें कि जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने में लगी है और इसी के तहत पुलिस टीम यह विशेष अभियान चलाई है।

साथ में फोटो

Google search engine
Previous articleगोपाष्टमी के अवसर पर फिल्म अभिनेत्री रोशनी सिंह ने किया गऊ पूजन
Next articleचकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग के बेजा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित एसयूवी जीप को बचाने में स्कोर्पियो पलटी,स्कोर्पियो सवार एक व्यक्ति की हुई मौत,दो घायल