पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान बाइक चालकों में मचा हड़कम्प।

0
184

रिपोर्ट: देवेन्द्र वर्मा, संवाददाता सुल्तानपुर। जयसिंहपुर- सुल्तानपुर चौराहे समेत कई जगहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। मौके पर वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेन्स, हेलमेट एवं मास्क की जांच की गई। साथ ही बिना कागजात एवं मास्क, हेलमेट के वाहन चालकों को हेलमेट एवं मास्क लगाने की हिदायत दी गई और कई वाहनों के चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया । वहीं शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की भी हिदायत दी गई।

सोमवार को पुलिस कप्तान डॉ विपिन कुमार मिश्रा के निर्देश पर जनपद भर के लगभग सभी थानों की खाकी वर्दी अपने अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और नियम के विरुद्ध फर्राटा भर रहे वाहनों पर शिकंजा कसा। इसी क्रम में जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ- बलिया मार्ग पर बरौसा समेत कई जगहों पर बरौसा चौकी इंचार्ज गौरव अवस्थी ने अपने टीम हेड कांस्टेबल हरेनाम यादव, कांस्टेबल धर्मप्रताप सिंह,नीलेश समेत अन्य के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट पहने, ट्रिपलिंग सवारी समेत बिना मास्क लगाये बाइक सवार को रुकवाकर चालान कर जुर्माना वसूला गया। साथ ही कई वाहनों चालकों को चौकी इंचार्ज गौरव अवस्थी द्वारा आगे कार्यवाही की नसीहत देकर छोड़ दिया गया। साथ ही कई संदिग्ध वाहनों को रुकवाकर सघनता से चेकिंग भी किया गया। वहीं रास्ते से गुजर रहे वाहन स्वामियों में चेकिंग अभियान देखकर हड़कम्प मच गया। कई तो अपने गतंव्य दिशा से इतर-बितर होते दिखाई दिये। इस दौरान चौराहे पर स्थित बैंकों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया और आस पास दिख रहे संदिग्ध लोगों से कड़ाई से पूछताछ किया गया और मास्क लगाकर ही लोगो को बैंक में आने की हिदायत दिया गया।

Google search engine
Previous articleपिता की पांचवी पुण्यतिथि पर लॉकडाउन में किया सराहनीय कार्य
Next articleभारत तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हुआ गठन, हँसराज भारद्वाज बनाए गए राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख