हाजीपुर(वैशाली)जिले के महनार प्रखंड के पंचायत चुनाव के बीच महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढपुरा पंचायत के जावज गांव स्थित एक बगीचा से 9 जिंदा देसी बम बरामद होने से सनसनी फैल गई।पुलिस मौके पर तुरंत पहुंचकर सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया है।पुलिस पूरे घटना की गहराई से जांच कर रही है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महनार थाना क्षेत्र के जावज गांव स्थित केश्वर सिंह के बगीचा में एक प्लास्टिक के बैग में पता के नीचे छुपा कर रखा गया नौ जिंदा देसी बम बरामद किया गया।घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार की सुबह किसी ने पत्ते के नीचे पॉलिथीन के झोला में देसी बम को देखा।जिसके बाद इसकी सूचना महनार थाना के पुलिस को दी गई।घटना की सूचना मिलते ही महनार थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थल की तलाशी ली।जिसके बाद पुलिस ने पॉलिथीन के झोला में पत्ते के नीचे छुपा कर रखा गया 9 जिंदा देसी बम बरामद किया।बताया गया कि सभी बम बड़ा साइज का था।पुलिस ने पानी भरे बाल्टी में रखकर सभी बमों को डिफ्यूज किया।इस संबंध में महनार थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जावज गांव में खेत में पॉलिथीन के झोला में खेत में छुपा कर रखा गया 9 देसी जिंदा बम बरामद किया है।उन्होंने बताया कि सभी बमों को डिफ्यूज किया जा चुका है।बताया कि किसी व्यक्ति ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच सभी बम को डिफ्यूज किया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी बिंदुओं पर इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।कहा कि चुनावी इस्तेमाल,आपसी विवाद आदि बिंदुओं पर इसकी जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि जिसजगह से बम बरामद किया गया है वह खेत केश्वर सिंह का है।बताया गया कि जिस जमीन पर बम बरामद हुआ है उस भूमि को लेकर विवाद चल रहा है।वहीं चल रहे पंचायत चुनाव के बीच इस प्रकार से भारी मात्रा में जिन बम बरामद होने की सूचना से क्षेत्र में चारों और तरह-तरह की चर्चा हो रही है।लोग चुनाव में हिंसा की आशंका को देखते हुए चिंतित नजर आ रहे हैं।

साथ में फोटो

Google search engine
Previous article#पटना में लगने जा रहा है सितारों का मेला सनी लियोन करिश्मा कपूर रवीना टंडन सोनाक्षी सिन्हा होंगी आकर्षण का केंद्र
Next articleशराब धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कई गिरफ्तार