वाणीश्री न्यूज़, रामपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्लॉक परिसर सभागार में प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थीयों के गृह प्रवेश व चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास अधिकारी राजीव सिंह के देखरेख में किया गया।मुख्य अतिथि के तौर पर  क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर लीना तिवारी तथा कार्यक्रम के सासंद प्रतिनिधी मंडल अध्यक्ष शरद उपाध्याय भी कार्यक्रम में मौजूद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख नीलम सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ राजीव सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए  प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबो की हित की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे विस्तृत से जानकारी देकर किया तथा उन्होंने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजनाओं को सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता है जिसको मैं पुरी निष्ठा और ईमानदारी से पुरा करूंगा।

मुख्य अतिथि विधायक डाॅ लीना तिवारी ने अपने संबोधन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार लगातार गरीबों के हित की बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाए चला रही है जिसका लाभ आप सभी को मिल रहा है सरकार की यह मंशा है कि आगामी दिनों में और बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाए गरीबों के हित की चलाई जायेगी जिसका लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिलेगा आज हमारी सरकार कोरोना काल में भी विकास की गति पर लगातार अग्रसर है, जिसका लाभ हम सभी को मिल रहा।

हमारी गठबंधन के सरकार में प्रत्येक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को बिना किसी बिचौलिए का हो रहा है, जिससे जो भी पात्र  है उसका लाभ उसी को मिला है इस मौके पर एडीओ पंचायत राजनाथ मिश्र, नोनारी मंडल अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश पटेल, देवीशंकर दूबे, विपिन सिंह, मंडल उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय, रोहित यादव, विष्णु मिश्रा, सूर्यप्रकाश तिवारी, प्रधान बड़े लाल पटेल,  कुंज बिहारी सिंह, जय प्रकाश चौहान आदि सभी मौजूद रहे।

 

Google search engine
Previous articleभारतीय खाद्य निगम में हुआ राष्ट्रीय पोषण माह 2021 का शुभारंभ
Next articleविधायक रामचंद्र यादव ने लाभार्थियों को सौंपा प्रधानमंत्री आवास की चाभी