वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। अपना पंचायत अपना प्रशासन कार्यक्रम के तहत बिदुपुर प्रखंड के नावानगर पंचायत में शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी गई एवं कुछ समस्याओं का मौके पर निपटारा भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया राम नरेश भगत ने किया।

कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी किरण कुमारी, सांख्यिकी पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहकारिता पदाधिकारी आदित्य राज, शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी अभिमन्यु सिंह, बीपीआरओ ज्योत्सना कुमारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विशेश्वर पासवान, बीडब्ल्यूओ अलका कुमारी, सीडीपीओ सुनीता कुमारी, बीपीएम जीविका नेहा कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका मालती कुमारी, जीएनएम सोनी कुमारी सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित होकर लोगों की समस्या सुनी।

शिविर में बिजली विभाग में 10, मनरेगा में 9, राजस्व में 2,प्रखण्ड से 3, पंचायती से 10, PHED से 4, आवास से 2, आपूर्ति से 10 सहित कुल पचास आवेदन प्राप्त हुए जिसमें आपूर्ति विभाग के 10 मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। शेष विभिन्न विभागों कर मामलों को शीघ्र निपटारे के लिए अधिकारियों के पास सुरक्षित रखा गया।

वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में 13 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया तथा 25 लोगों का कोविड-19 की जांच की गई। साथ हीं साथ कई लोगों का बीपी इत्यादि की जाँच भी की गई और दवा का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में वरीय लिपिक मनीष कुमार, लिपिक चिंता कुमारी, पीआरएस प्रनवनाथ, टीए प्रतिमा कुमारी, देवेन्द्र कुमार, विकास मित्र संगीता सुमन ईत्यादी कर्मियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Google search engine
Previous articleचाँदसराय पंचायत मे शिविर लगा कर लिया गया सभी विभागों से संबंधित शिकायत
Next article‘जन सुराज’ की सोच के साथ अब तक 9 जिलों में जा चुके हैं प्रशांत किशोर, समाज के सभी वर्ग के लोगों का मिल रहा समर्थन