वाणीश्री न्यूज़, चेहरा कलाँ । चेहरा कलाँ प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 48 घंटे के अंदर पक्का मकान कागज पर तैयार कराया गया और भारत सरकार के सॉफ्टवेयर पर पीलिंथ तक का निर्माण कार्य 25 मार्च 21तक और मकान निर्माण कार्य पूर्ण 27मार्च 21 तक पूर्ण होना  अपलोड कर दी गई।आनन फानन में  दूसरे और अंतिम तीसरे क़िस्त की भुगतान कर दी गई।जाँच में सरकारी राशि गवन की पुष्टि जिला परिवहन पदाधिकारी वैशाली ने करते हुए अपना रिपोर्ट डीडीसी वैशाली को सौंपी है। उक्त जाँच रिपोर्ट से दो बीडीओ, दो इंदिरा आवास सहायक ,एक इंदिरा आवास पर्यवेक्षक तथा तीन लाभान्वितों पर कार्रवाई किया जाना तय माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि चेहरा कलाँ गाँव निवासी आरटीआई सह सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र राय के आवेदन पर श्री विजय प्रकाश मीणा आईएएस उप विकास आयुक्त वैशाली के ज्ञापाक 2095/अभिकरण 26 अगस्त 2020 द्वारा जाँच का आदेश जिला परिवहन पदाधिकारी वैशाली सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रखंड चेहरा को दी गई थी। उक्त  योजना में चेहरा कलाँ गाँव के वार्ड नम्बर 13 में भारी गरबरी की शिकायत की गई थी। पक्का मकान वाले लाभान्वित विन्दु देवी पति संजय कुमार यादव के बैंक खाते से राशि निकासी पर रोक लगाते हुए तत्तकालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी चेहरा कलाँ द्वारा प्रबंधक सेंट्रल बैंक चेहरा कलाँ से सरकारी खाते में राशि वापस करने का आग्रह की गई थीं।

उसी पक्का मकान में रहने वाले उसी परिवार के दूसरे सदस्य किरण देवी पति अजय कुमार राय को तीनों क़िस्त की राशि भुगतान करने की पुष्टि जाँच रिपोर्ट  में की गई है। प्रधानमंत्री आवास के तहत जिस घर को 2021 में पूर्ण होने बताया गया था उस मकान में लगे शिलापट्ट में निर्माण वर्ष 1990 लिखा गया था ,इसका भी जिक्र जाँच रिपोर्ट में की गई है। इसी मामले में इंदिरा आवास सहायक का जाँच रिपोर्ट 15 मई 2020 में लाभान्वित विन्दु देवी का दर्ज बयान में स्वीकार किया गया है कि लाभ लेने के लिए दूसरे व्यक्ति के घर के सामने खड़ी होकर फ़ोटो खिंचवाकर आवास का लाभ लेना चाही थी।

अवधेश कुमार राय तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी चेहरा कलाँ की गई थी।कुमुद रंजन प्रखंड विकास पदाधिकारी चेहरा कलाँ द्वारा दूसरे और तीसरे क़िस्त की राशि का भुगतान किया जाना पाया गया है।
लाभान्वित रामबाबु राय के माँ  जानकी देवी और पत्नी अनिता देवी ने जाँच कर्ता के सामने स्वीकार किया है कि उनका पक्का  मकान और दुकान महुआ मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर पहले से है वह किराया पर लगा है।
उल्लेखनीय है कि इसी गांव और पंचायत में बेघर और कच्चा मकान वालों को आवास से वंचित की जा रही थी तब जाँच के लिये शिकायत की गई थी।

राजद नेता सह चेहरा कलाँ पंचायत से भावी मुखिया प्रत्याशी संजय कुमार यादव की पत्नी विन्दु देवी,भाभो किरण देवी और बगलगीर रामबाबु राय तीन लाभान्वितों के जाँच में शिकायत कर्ता के आरोपों को सत्य पाया जाना जाँच रिपोर्ट में लिखा गया है। अब कार्रवाई पर सबकी निगाहें डीडीसी वैशाली पर टिक गई है।

 

Google search engine
Previous articleबीएसएनएल नेटवर्क की समस्या को देखते हुए थाना अध्यक्ष एवं पुलिस अधिकारियों को दिया गया नया नंबर
Next articleमनरेगा के तहत निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन