सराय-थाना क्षेंत्र सराय बाजार स्थित स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा सराय में सोमवार को 8 वाँ वर्षगांठ धुम धाम से मनाया गया। मुख्यअतिथि में मंडल प्रमूख संजय सिन्हा,एजीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक अरूण कुमार झा सहित बैंक के प्रबंधक सुधा भारती ने संयुक्त रूप से केट काट कर कार्य क्रम कि शुरुआत किया।
इसमें बैंक में आये वरिष्ठ नागरिकों को शाँल सहित पुष्प गुछ्छ देकर संमानित किया गया.स्थापना दिवश समारोह में उपस्थित सभी ग्राहकों के बीच एक बैठक कर ब़ैक व्यवसाय कि चर्चा कि गयीं।मौके पर बैंक के सभी स्टाफ प्रीति सिह, विधासागर, अमीत कुमार, श्याम कुमार, राजेन्द्र कुमार, सहदेव राय, पंकज कुमार, रमेश कुमार सहित मकान मालिक अशोक कुमार उपस्थित थे।