वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। बिदुपुर प्रखण्ड क्षेत्र के जुड़ावनपुर हाट, चकौसन बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन स्थानीय मुखिया ममता कुमारी, सरपंच धर्मेन्द्र कुमार चौरसिया, कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबन्धक दीपक कुमार एवं जिला समन्वयक गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत केन्द्र संचालक रविकांत कुमार चौरसिया ने किया। विदित हो कि चकौसन बाजार में लगभग सैकड़ो छोटी बड़ी दुकान है।
यहां लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा प्रति दिन कारोबार होता है, उसके बाद भी इस बाजार में एक भी राष्ट्रीयकृत बैंक नही है ।ऐसी स्थिति में ग्राहक सेवा केन्द्र के विशेष महत्ता के तहत पंजाब नेशनल बैंक अपना केन्द्र स्थापित कर लोगो को सेवा प्रदान करने का अवसर दिया है।
इस केन्द्र के खुलने से चकौसन बाजार के व्यापारी ,दुकानदारों एवं ग्रामीण में हर्ष का माहौल है। उद्धघाटन समारोह के मौके पर समाज सेवी गजेंद्र भगत चौरसिया,महेश भगत, सुजीत झा,स्वेता कुमारी,संजय मेहता सोनी चौरसिया, डॉ दिलीप कुमार,शिक्षक उपेंद्र राय आदि गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप में मौजूद थे।