बिदुपुर।संवाद सूत्र
बिदुपुर प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर रब्बी महाअभियान का आगाज किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों से आये किसानो को जीरो टिलेज रब्बी की खेती के गुर सिखाए गए ।साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ किरण कुमारी,व्यापार मंडल के अध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार उर्फ टुन्नीलाल राय,आत्मा के अध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह ,आत्मा के उप परियोजना निदेशक सियाराम साहू ने संयुक्त रूप से किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए बीएओ रत्नेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना के तहद अनुदानित दर पर किसानों को प्रामाणिक बीज मिलेगा ।जितना किसान चाहेंगे प्रखंड कृषि कार्यालय उपलब्ध कराया जायगा।उन्होंने कहा कि बीज विस्थापन रोकने के लिए सरकार ने प्रत्येक राजस्व ग्राम दो दो किसानों 20 -20 किलोग्राम आधार बीज दिया जाएगा ताकि बीज उपजा कर तथा परिस्कृत कर उपयोग कर सके। उन्होंने मिट्टी जांच के तरीकों और बीज शोधन के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होंने ढैंचा की खेती पर ज़ोर दिया गया। बुआई से लेकर फसल कटाई तक के उपकरण सरकारी अनुदान पर किसानों को दिया जा रहा है। मौके पर बीटीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव , कृषि समन्वयक पवन कुमार,चन्द्र भूषण प्रसाद सिन्हा, विनय कुमार,सोनिया कुमारी ,कृषि सलाहकार प्रेम प्रकाश सिंह सुनील कुमार,संजीव कुमार,रवि रंजन,विनोद कुमार आदि मौजूद थे।