वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली) इंसाफ मंच वैशाली जिला कमिटी द्वारा जिला भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है एवं पंचायत स्तर तक इंसाफ मंच को पहुंचाने के लिए प्रखंड कमिटी गठित किया जा रहा है।इंसाफ मंच वैशाली जिला प्रभारी राजू वारसी की अध्यक्षता में जिला कमिटी एवं प्रखंड कमिटी का विस्तार किया गया।वहीं जिला कमिटी में जिला प्रधान महासचिव मोहम्मद शहजाद आलम, महासचिव मोहम्मद इंतेखाब अंसारी एवं जिला प्रवक्ता अफजल अंसारी को बनाया गया तथा भगवानपुर प्रखंड कमिटी अध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम,प्रखंड प्रभारी मोहम्मद जमालुद्दीन,प्रखंड प्रधान महासचिव मोहम्मद अमजद अली वहीं सदस्य वसीम अकरम,कबीर,मोहम्मद अकबर,मोहम्मद दिलसाद,वसीम रजा बनाएं गये।

वहीं सदस्यता दिलाते हुए इंसाफ मंच वैशाली सचिव इबरार अंसारी एवं उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी एवं मोहम्मद नज़ीर ने जिला भर में बाढ़ से पीड़ित को मुआवजा दिलाने के लिए कहा कि इंसाफ मंच के आंदोलन की तैयारी चल रही है एवं वक्फ बोर्ड का घेराव जल्द करेगी। दिल्ली में राबिया सैफी को जो चार लोगों ने बलात्कार एवं बेरहमी से हत्या किया है उन सभी हत्यारे को अविलंब फांसी दिलाने को लेकर आंदोलन होगा।

इस दौरान राजू वारसी ने कहा कि देश में लगातार मॉब  लिंचिंग की घटनाएं हो रही है उस पर रोक लगाने के लिए सरकार तुरंत कड़ा कानून बनाए। केंद्र सरकार किसान विरोधी तीनों कानून वापस लें, एम एस पी लागू करें,बेरोजगार युवाओं को नौकरी दे।वही इंसाफ़ मंच के जिला प्रधान महा सचिव मोहम्मद शहजाद ने कहा कि राबिया सैफी को इंसाफ दिलाने के लिए बिहार की सड़को पर आंदोलन तेज किया जायेगा।मौके पर राजू वारसी,इबरार अंसारी,रिजवान अंसारी,मोहम्मद नज़ीर एवं अन्य लोग मौजूद थे।

 

 

Google search engine
Previous articleभारत और बांग्लादेश फिल्म ‘‘बंगबंधु’’ को शीघ्र पूरा करने के लिए सहमत
Next articleचक जैनब केंद्र संख्या 20 पर की गई गोद भराई रस्म की अदायगी