बिदुपुर।बिदुपुर प्रखंड के रजासन पँचायत के पकौली गांव स्थित अनुसूचित जाति के टोले में बीते दोदिनों तक हुए निरन्तर चक्रवाती वर्षा के कारण दर्जनों घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गए।वही मवेशियों को भी पालन पोषण करना इन लोगो के समक्ष  गम्भीर समस्या बन गयी।पीड़ित परिवार के लोग मवेशी को लेकर विद्यालय परिसर में बांध कर सुरक्षित स्थल पर रहने को पहुंच गए।कोरोना संक्रमण काल का भय बहु बीते दो दिनों के हुए आंधी बारिश में लोग भूल गए।वर्षा के कारण पूरे क्षेत्र में काफी तबाही मची है।

निचले इलाके में पानी के जमाव हो जाने के कारण लोगो का रहना दुश्वार हो गया है।शनिवार को जिला पार्षद 31 के प्रतिनिधि अंजन कुमार सिंह पहुंचकर लोगो से वार्ता कर बिदुपुर थानाध्यक्ष,बीडीओ एवम सीओ को इस सम्बंध में सूचना दिया।उक्त सूचना के आलोक में सीओ सुनिधि कुमारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को पीड़ित परिवार का सूची बनाने एवम समुदायिक किचेन शुरू करने का निर्देश दिए गए।

पीड़ित परिवार काफी आक्रोशित दिखे। लोगो के द्वारा मद्दय विद्यालय के बरामदा एवम प्रांगण में मवेशियों को बांध दिया गया।इन लोगो के द्वारा सोशल डिस्टेन्स का पालन करते नही देखा गया और न ही मास्क ही लगाए देखे गए।इस परिस्थिति में कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जा सकता है।विदित हो कि प्रखंड के दो दर्जन पँचयतो के निचली भागो में लगभग सभी जगह जल जमाव की स्थिति बन गयी है।प्रखंड के चेचर कुत्तूपुर में नाला का अतिक्रमण किये जाने के कारण जल जमाव की स्थिति बनी हुई है।इस तरह की स्थिति हर जगह देखने को मिले है।सभी जगह नाला का अतिक्रमण किये जाने ,सड़क की भूमि का कब्जा कर लेने के कारण जल निकाशी नही हो पाते है,जिस कारण जल जमाव की समस्या से आम नागरिकों।को जूझना पड़ता है।

Google search engine
Previous articleफ्रंट लाइन वर्करों एव पुलिस कर्मियों को एन95 मास्क उपलब्ध कराया
Next articleबिजली विभाग के कर्मचारीयों की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों में आक्रोश