वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली)। जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 322 हाजीपुर- जंदाहा रोड के बभनी मठ के पास एक डीसीएम ट्रक पर गांजा की बड़ी खेप को राजापाकर की पुलिस ने जब्त करने में कामयाबी हासिल की है।जब्त गांजा का वजन 6 क्विंटल 90 किलो है जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी जा रही है।इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया है कि शनिवार की रात्रि में उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एनएच 322 हाजीपुर जंदाहा रोड के बभनी मठ के पास एक सड़क किनारे एक डीसीएम ट्रक जंदाहा की ओर जाने के लिए खड़ी है उस पर तस्करी के लिए गांजा की बड़ी खेप जा रही है।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष रात्रि गश्ती दल में चल रहे बीएमपी जवान के साथ एसआई विनोद कुमार सिंह को सूचना देकर बभनी मठ बुलाया गया तथा थानाध्यक्ष एवं गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे हैं एस आई विनोद कुमार सिंह ने बीएमपी पल के साथ सड़क पर खड़ी डीसीएम ट्रक बीआर 01 जीडी 8386 जिस पर पपीता लदा था की तलाशी ली गई जिसमें पपीता के बोरियों के नीचे 23 प्लास्टिक की बोरियों में पांच 5 किलो के 6 पैकेट बनाकर गांजा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।हालांकि पुलिस को देख कर ट्रक का चालक भागने में सफल रहा लेकिन सह चालक गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ करने पर सह चालक ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवादा ग्राम वार्ड नंबर 9 निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद सिंह का पुत्र पंकज सिंह बताया।गांजा कहां से लोड हुआ तथा कहां और किस के पास जा रहा था बताने में गिरफ्तार सह चालक अनभिज्ञता जाहिर किया है।थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि जब्त गांजा की एक बोरी को खोलकर देखा गया तो उसमें 6 बंडल बनाकर प्रत्येक बंडल को प्लास्टिक पन्नी की टेप से इस कदर लपेटा गया था कि उसमें हवा का प्रवेश तक ना हो।थानाध्यक्ष ने एक बंडल का वजन किया तो 5 किलो निकला।
इस प्रकार 23 बोरियों मैं रखा कुल 138 बंडल का कुल वजन 6 क्विंटल 90 किलो है।जिसकी कीमत बाजार के भाव से लगभग 3500000 रुपए आंका गया है।तस्करी के लिए ले जा रहे अब तक की सबसे बड़ी खेप को पकड़ने में राजापाकर पुलिस को कामयाबी मिली है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा जब्त किए जाने के संबंध में वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दी गई है तथा प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया की जा रही है।