वाणीश्री न्यूज़, जंदाहा। राजद के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश के आलोक में राजद प्रखंड कार्यालय पर राजद जिला अध्यक्ष के द्वारा प्रतिनियुक्त प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पुलिस राय की मौजूदगी में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराया गया जिसमें राजेश ठाकुर को लगातार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता महेश गुप्ता ने किया. वहीं कार्यक्रम का संचालन युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुनील राय ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजेश ठाकुर के पार्टी के प्रति त्याग की भावना, सांगठनिक क्षमता को देखते हुए उन्हें पुनः अध्यक्ष चुना गया है  जिसका उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में समर्थन किया है. लोगों ने राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में विश्वास जताते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा एवं सरकार की क्रियाकलाप को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. इनके नेतृत्व में पार्टी और संगठन और मजबूत होगी.

इस मौके पर वरिष्ठ नेता संत प्रसाद सिंह, भोला राय, जिला उपाध्यक्ष गीता राय, जिला महासचिव राम श्लोक राय, विधायक प्रतिनिधि भुनेश्वर राय, जितेंद्र कुमार लोहिया, सिताब लाल राय, कैलाश राय, मुकेश चौधरी, रत्नेश राय, विकास यादव, बैजनाथ ठाकुर, विद्यानंद यादव, कुंदन यादव, हरे कृष्ण राय, बलराम राय, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मुहम्मद बशीर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Google search engine
Previous articleहत्या मामले में जन्दाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज
Next articleजंदाहा थाना में पदस्थापित महिला दरोगा पूजा कुमारी की असामयिक निधन