वाणीश्री न्यूज़, जन्दाहा, वैशाली । भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी विवेक ठाकुर महनार के करनौती में पहुंचकर अपराधियों की दरिंदगी का शिकार बनी 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा सुप्रिया कुमारी के स्वजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने हत्यारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने एवं हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि महनार की बेटी की दिन-दहाड़े हुई हत्या मामले में पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से कृतसंकल्पित है। इस निर्मम हत्या में राजनीती नहीं होनी चाहिए ।
ऐसे घटना पर सभी को एक जुट होकर दोषियों को सजा की मांग करनी चाहिए न की आरोप प्रत्यारोप । इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, दिलीप सिंह,अंशुमन प्रियदर्शी, सूरज सिंह , संजीत कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।