वाणीश्री न्यूज़, वैशाली  । भाई-बहन के अटूट रिश्तो का महापर्व रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार की सुबह से ही बहनों ने अपने भाइयों के कलाइयों में राखी बांधते हुए उसके दीर्घायु जीवन की कामना की। इस मौके पर बहनों ने अपने भाई को आरती उतारी तिलक लगाकर उसके दीर्घायु उम्र की कामना की एवं भाइयों की कलाई में राखी बांधी। इस मौके पर अनामिका भारद्वाज उर्फ़ वाणीश्री ने अपने भाई निशांत भारद्वाज को राखी बांध अपने भाई के दीर्घायु जीवन की कामना की।

अनामिका भारद्वाज उर्फ़ वाणीश्री ने अपने भाई निशांत भारद्वाज को राखी बांधते हुए
Google search engine
Previous articleज़मीन विवाद में हुई मारपीट
Next articleअनिशाबाद में खुला रिट्ज का फैमिली रेस्टोरेंट