वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली) 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिदुपुर प्रखंड परिसर में बड़े धूमधाम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी किरण कुमारी, अंचलाधिकारी रवि राज, राजस्व अधिकारी विकास, थानाध्यक्ष धनंजय पांडे, वरीय थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह, डॉ चन्दन, vcm चंद्रशेखर के अलावा अन्य कर्मियों वरीय लिपिक मनीष केयर इंडिया से सुमन कुमारी, एसआई यशवंत मिश्रा , एसआई सोनू कुमार, एवं गणमान्य की उपस्थिति में नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख  श्रीमती फुल कुमारी देवी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।

वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह, चकबंदी कार्यालय में अंचलाधिकारी बिदुपुर रवि राज, बिदुपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनंजय पांडे ,प्रखंड शिक्षा संसाधन केंद्र में बीईओ अरुण कुमार, मनरेगा कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी किरण कुमारी और बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ सुनीता कुमारी ने झंडोत्तोलन किया।

वही प्रखंड के चकठकुर्सी कुसियारी पंचायत के महेश्वरपुर महादलित टोला में वीडिओ किरण कुमारी की उपस्थिति में नानवती देवी पति कुशेश्वर राम द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और चक सिकंदर कल्याणपुर कैलाचक महादलित टोला में अंचलाधिकारी बिदुपुर रवि राज की उपस्थिति में कृष्णा देवी पति कृष्णदेव राम द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर प्रखंड के अरुणा भारत गैस एजेंसी के कार्यालय पर इसके संस्थापक बलराम खत्री द्वारा झंडोत्तोलन किया गया साथ हीं साथ विभिन्न विद्यालयों और कार्यालयों में भी कोरोना का पालन करते हुए झंडोत्तोलन किया गया।

 

Google search engine
Previous articleबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2022की प्रायोगिक परीक्षाएँ शुरू
Next articleकोविड 19 तीसरे लहर की रोकथाम के लिए किया गया सेनीटाईजेसन