कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण की शत-प्रतिशत सफलता का लिया संकल्प

कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर पातेपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड के तमाम पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उपस्थित, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में पीएचसी प्रभारी समेत टीकाकरण से जुड़े तमाम चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

कोविड-19 टीकाकरण को जन-जन तक पहुंचाने एवं कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सफलता को लेकर आहूत बैठक में बीडीओ डॉ. संदीप ने प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में गांव स्तर पर टीकाकरण कैंप के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने को लेकर रणनीति बनाई। इसके लिए पंचायत के सभी मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के साथ-साथ विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया।

इस दौरान पीएचसी प्रभारी डा. अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ने बताया कि पंचायत स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। साथ ही क्षेत्र में एएनएम टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहीं हैं। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के साथ ही यूनिसेफ के बीएमसी सुभाष कुमार, बीसीएम डा. सुशील कुमार, मुखिया देवेंद्र राय, ललित राय, अभय कुमार तिवारी, राजू चौधरी के साथ ही स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक भी मौजूद थे।

Google search engine
Previous articleकोविड-19 के टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से पंचायत में चलाया गया जागरूकता अभियान
Next articleआह जाह्नवी … वाह जाह्नवी