वाणीश्री न्यूज़, जन्दाहा। रिपोर्ट: जितेंद्र चौधरी। जंदाहा- जंदाहा थाना के रामपुर रामहर गांव से एक मंदबुद्धि लड़का को रहस्यमय तरीके से गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

इस मामले में मंदबुद्धि लड़का के पिता नगीना पासवान ने जंदाहा थाना में लिखित सूचना दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि वह मजदूरी करता है. बीते दिन वह गांव मे एक ग्रामीण के यहां मजदूरी करने जा रहा था. जहां उसके साथ उसका मंदबुद्धि पुत्र किशन कुमार ही साथ चला गया.

वह अपने काम में व्यस्त हो गया. उसी दौरान उसका मंदबुद्धि पुत्र कहीं चला गया. अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला. वह ठीक से बोल भी नहीं पाता है. जंदाहा थाना पुलिस जांच पड़ताल में लगी है.

Previous articleप्रेम जाल में फंसा कर दो युवकों द्वारा भगा ले जाने को लेकर दिया आवेदन
Next articleदहेज लोभियों की करतूत आई सामने, जलाने का किया प्रयास