
वाणी श्री न्यूज़, वैशाली। रिपोर्ट: कौशल किशोर सिंह। वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चकफत्ते गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर महुआ थाना क्षेत्र के मधौल पंचायत अंतर्गत चकफतेह ग्राम में सुनील कुमार सिंह की 18 वर्षीया 11वीं की छात्रा रिशू कुमारी को कोचिंग से अपने घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने गोली से मौत के घाट उतार दिया। जहां घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वही वैशाली जिले में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने महुआ के मुख्य बाजार गांधी चौक पर मृत छात्रा का शव रखकर जाम कर दिया और आक्रोशित ग्रामीणों ने वैशाली जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये जिसके बाद वरीय पदाधिकारी और स्थानीय विधायक के समझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को समाप्त किया वही लोगों द्वारा बल पूर्वक दुकानों को भी बंद करा दिया था।