हाजीपुर(वैशाली)पूर्व कला संस्कृति मंत्री शिवचन्द्र राम के आवास पर राजद सुप्रीमों सह पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का 74 वाँ जन्मदिवस कौमी एकता दिवस के रूप में मनाया गया।इस मौके पर मंत्री श्री राम ने एक महादलित महिला के हाथों केक कटवाकर उनका जन्मदिवस मनाया।इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ो गरीब बच्चों को “लालू की रसोई” के अंतर्गत लजीज व्यंजन खिलाये गये।

 

 

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री राम ने कहा की आज पूरा बिहार लालूजी का जन्मदिवस मना रहा है।लालूजी गरीबों, पीड़ीतो ,शोषितों के मसीहा कहे जाते है।उन्होंने अपना पूरा जीवन इन्हीं लोगों की सेवा में लगा रखा है।ईश्वर हमलोगों के अभिभावक आदरणीय लालूजी को दिर्घायु बनायें हम सभी राजद परिवार के लोग उनके स्वस्थ और निरोगी काया होने की कामना करते है।इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी,प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी, श्रीकांत यादव,अनिल गुप्ता,बड़ेलाल यादव,शिवशंकर पटवा,अनिल तिवारी,ओमप्रकाश ठाकुर सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

 

वहीं पातेपुर प्रखंड में भी शेरे बिहार आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी का 74 वां जन्मदिन पातेपुर विश्वनाथ राय डिग्री महाविद्यालय के प्रांगन में प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद शहबाजपुरी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा नेता सह पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार यादव,राजद नेता गणेश यादव, रामसुरत राय,मोहम्मद सलमगीर, मोहम्मद इरफान,मोहम्मद सोहैल,छात्र नेता अभिषेक यादव,नवजीत यादव अबधेश यादव विकाश यादव मुकेश यादव शामिल हुए।

 

 

वहीं वैशाली जिले के हाजीपुर, महनार, महुआ, जन्दाहा, गोरौल, भगवानपुर, लालगंज, पटेढी बेलसर, वैशाली, बिदुपुर, राघोपुर, देसरी, सहदेई बुजुर्ग, चेहराकलां, राजापाकर समेत आदि प्रखंडों में भी राजद कार्यकर्ताओं द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्म दिन मनाया गया और गरीबों,असहाय,बेबस लोगों को उपहार दिये और भोजन कराया।
रिपोर्ट : मोहम्मद शाहनवाज अता।

Google search engine
Previous articleसांसद विवेक ठाकुर के प्रयास को लेकर युवा एकता मंच के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
Next articleपेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में एसडीपीआई का प्रदर्शन