बिदुपुर।पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा तीनो कृषि बिल वापस लेने की घोषणा का पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधान सभा मे प्रतिपक्ष के नेता तेजश्वी यादव के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के बिदुपुर प्रखण्ड के मिल्की गांव में राजद कार्यकर्ताओ ने जश्न मनाया। राजद किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रमन चौबे की अध्यक्षता एवम युवा राजद के निर्दोष यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्य कर्ताओं ने कहा कि किसानों एवम विपक्षी एकता का प्रतिफल है कि पीएम नरेंद्र मोदी को बिल वापस लेना पड़ा।पार्टी कार्यकताओ ने नावानगर पँचायत के मिल्की गांव में लड्डू का खुशीमे वितरण किया।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चौबे ने कहा कि सरकार के अड़ियल रुख के कारण किसान आंदोलन लम्बा खींचा।उन्होंने कहा कि पूरे देश के किसान संघर्ष को मजबूत करने को लेकर बधाई के पात्र है।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रमण चौबे,युवा राजद के निर्दोष यादव,उपकार यादव,रौशन चौरसिया,निक्कू,विनय भूषण,अजय यादव,सौरभ यादव,अर्जुन राय,जित्तन राय आदि उपस्थित थे।