मुजफ्फरपुर।जिले में जलजमाव व गंदगी की समस्या से आक्रोशित लोगों का गुस्सा रविवार को फुट पड़ा। लोगों ने मोतीझील रोड को बांस बल्ले से जामकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान एक एक घंटे तक आवागमन ठप रहा। एसयूसीआई की नगर कमिटी की ओर से आयोजित प्रदर्शन शामिल लोगों ने अविलंब मोतीझील को जल जमाव से निजाद दिलाने की मांग की।
मोतीझील से जल निकासी अविलंब करो, शहर की नारकीय स्थिति के लिए जिम्मेदार नगर निगम और जिला प्रशासन शर्म करो, नालों की सफाई कर ब्लीचिंग का छिड़काव करें व जर्जर सड़कों की मरम्मत अविलंब करो आदि रोषपूर्ण नारेबाजी की गई। संगठन के नगर सचिव कॉमरेड अरविंद कुमार ने कहा कि कई महीनों से शहर जलमग्न है। कई गंभीर बिमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। उन्होंने नगर निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
साथ ही लोगों से समस्याओं के खिलाफ आंदोलन करने की अपील की गई। प्रदर्शन में शिव कुमार, आशुतोष कुमार, विजय कुमार राय, जगन्नाथ प्रसाद, मुकेश पटेल, पप्पू पटेल, राजकुमार, नरेश प्रसाद, दीपक कुमार, नेहाल भाई, महेश गुप्ता, प्रभात कुमार, ब्रजेश कुमार, विकास कुमार, संजय पटेल, मुन्ना कुमार एवं विकास पटेल समेत अन्य लोग थे।