जिला से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क हुई बदतर,झील में तब्दील

Road connecting district to block headquarters worsens, transforms into lake
Road connecting district to block headquarters worsens, transforms into lake

हाजीपुर(वैशाली)। जिले के राजापाकर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। बता दें कि राजापाकर सनीचर हाट चौक से राजापाकर बाजार, हाई स्कूल चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय को जाने वाली सड़क की हालत बरसात में और भी बदतर हो गई है।सड़कों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पूर्व से ही बने हुए थे।बरसात में पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञात हो कि राजापाकर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क है।

प्रतिदिन इस सड़क से बीडीओ,सीओ सहित दर्जनों ग्रामीण, आम जनता दो पहिया एवं चार पहिया वाहन से आते जाते हैं लेकिन किसी भी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को सड़क की दुर्दशा पर ध्यान नहीं गया। इसकी शिकायत कई बार उच्च पदाधिकारियों से भी की गई लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।बरसात के समय में सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।यह सड़क 2015 में विष्णु कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया गया था लेकिन आकलन के अनुसार कार्य नहीं होने से 5 साल पूर्ण के पूर्व भी सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए और यह बारिश के पानी से झील में तब्दील हो गये हैं।

स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी से सड़क की दुर्दशा पर शिकायत किया गया था।जहां उनके द्वारा बताया गया कि प्रखंड मुख्यालय को जाने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण के लिए लिखकर विभाग में दिया गया है।ज्ञात हो कि यह सड़क पूर्व में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से से बनाई गई थी।सीपीआई नेता महेंद्र गुप्ता, तपसी प्रसाद सिंह, विंदेश्वर राय, भागवत साह, जगन्नाथ सिंह, सुमन कुमार यादव आदि लोगों ने सड़क की दुर्दशा पर आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र निर्माण करने की मांग की है।

Google search engine
Previous articleराष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा आयोजित वर्चुअल राष्ट्रीय सेमिनार सम्पन्न
Next articleखुद आरक्षण सीट से जीतकर सांसद बने है वह आरक्षण के विरोध में बात न करें: रामनाथ रमण