वाणीश्री न्यूज़, वैशाली। हाजीपुर में भी अब रोटी बैंक की शुरुआत हो चुकी है। रोटी बैंक का मकसद गरीब, बेसहारा लोगों को खाना खिलाना होता है। वैशाली जिला के गोरौल में पद्मश्री राजकुमारी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता आलोक आजाद, कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार तथा रोटी बैंक के संयोजक संदीप सागर संयुक्त रुप से इसका उद्घाटन किया।

उद्घाटन कर्ता सामाजिक कार्यकर्ता आलोक आजाद ने बताया की रोटी बैंक के जरिए आम जनता भी गरीब लोगों की मदद कर सकती है। इसके तहत अगर कोई गरीब, बेसहारा लोगों को खाना खिलाना चाहता है तो रोटी बैंक में रोटी जमा करा सकता है।इसके अलावा रोटी बैंक के जरिए गरीबों की आर्थिक मदद भी की जा सकती है।आलोक आजाद ने कहा की वैशाली जिले में रोटी बैंक वैशाली का संचालन के नेक काम को अंजाम देने वाले एक समाजसेवी डॉ संदीप कुमार सागर शरीर से असमर्थ है।

रोटी बैंक का उद्घाटन करने पहुंची किसान चाची पद्मश्री राजकुमारी देवी ने इस मौके पर कहा कि यह रोटी बैंक, वैशाली के द्वारा वैशाली बल्ड बैंक और जनता का साझा प्रयास है और यह लोगों की बेहतरी के लिए है।

दरअसल वैशाली बल्ड बैंक के प्रमुख संदीप कुमार सागर ने रोटी बैंक की शुरूआत वैशाली जिला में किया है।रोटी बैंक के संयोजक संदीप कुमार सागर ने शहर के लोगों से अपील की है कि वह चाहें तो रोटी बैंक को अपने घर से रोटी डोनेट कर सकते हैं।

इस दौरान आलोक आजाद ने कहा कि हमारे घरों में यह सवाल आम होता है कि आज खाने में क्या बनेगा? लेकिन बहुत से लोगों के घरों में यह सवाल होता है कि आज खाने को मिलेगा या नहीं? इसी के चलते वैशाली जिला में गरीब लोगों को कम से कम एक वक्त का खाना सुनिश्चित कराने के लिए रोटी बैंक की वैशाली पुत्र रक्तवीर संदीप कुमार सागर के द्वारा शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि अगर लोग चाहें तो रोटी बैंक या संदीप कुमार सागर से संपर्क कर सीधे तौर पर खाने की सामग्री या फिर रोटी बैंक को जन्मदिन शादी या अन्य किसी पार्टी के मौके पर या बिना मौके के भी पैसा डोनेट कर सकते हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमे कुल 27 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया रक्तदान के उपरांत रक्तदाताओं को अंगवस्त्र ,मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। रक्तदान करने वालों में सोनू, प्रिय रंजन आकाश, अमित ,सूरज, नवीन जी शाखा प्रबंधक पीएनबी गोरौल सहित अन्य लोग मौजूद थें।

Google search engine
Previous articleविभागीयव लापरवाही से बैंकर्स मीटिंग टॉय टॉय फीस
Next articleशव नदी से बरामद होते हुए घर में मचा कोहराम