वाणीश्री न्यूज़, जन्दाहा। रिपोर्ट: जितेंद्र चौधरी। लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत जन्दाहा प्रखण्ड अंतर्गत रसलपुर पुरषोत्तम पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर का रसलपुर पुरषोत्तम पंचायत के मुखिया जगनारायण साह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उद्घाटन समारोह में मुखिया ने कहा कि सरकारी निर्देश के आलोक में पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर संचालित किया गया है जिसका लाभ आम जनता मुफ्त में लेंगे।

उन्होंने कहा कि आरटीपीएस काउंटर संचालित होने से आय, आवासीय, जाति, जन्म प्रमाण-पत्र के अलावे ईडब्ल्यूएस, क्रिमीलेयर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कन्या विवाह योजना, राष्ट्रीय लाभ का आवेदन करने के लिए लाभुकों को अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बताते चलें कि केंद्र व राज्य सरकार के विशेष दिशा निर्देश पर लोगों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत भवन में अतिरिक्त सेवाओं का कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर ग्रामीणों के साथ साथ वार्ड सदस्य जितेंद्र चौधरी, सुंदर देवी, लालबाबू राम, संगीता देवी, अजय कुमार चौधरी, विकास कुमार, लालपड़ी देवी,पिंकी कुमारी, दिलीप बैठा, कविता देवी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Google search engine
Previous articleचांदा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत वितरित किए गए तिरंगे
Next articleआजादी का अमृत महोत्सव: स्कूली छात्रों ने निकाली तिरंगा रैली, गूंजे भारत माता की जय के नारे