सहदेई बुजुर्ग – सहदेई बुजुर्ग प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेई बुजुर्ग बाजार में सोमवार को वसुधा केंद्र का शुभारंभ किया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए वसुधा केंद्र के संचालक सुधीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के तहत खोले गए इस वसुधा केंद्र में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यहां राशन कार्ड, पैन कार्ड, रेलवे टिकट, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, श्रमिक पंजीकरण, किसान पंजीकरण, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के साथ बिजली बिल भुगतान एवं आधार कार्ड प्रिंट आदि सहित अन्य प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं लोगों को दी जाएंगी।बताया कि यह वसुधा केंद्र भारत सरकार एवं बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त है।सहदेई बुजुर्ग बाजार में खोले गए।
इस वसुधा केंद्र के शुभारंभ होने पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष रोबिन राय, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, जिला पार्षद जसवीर कुमार सिंह, जदयू के राज किशोर सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रामानंद साह, संजय कुमार राय आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा कि इससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर कम काटने पड़ेंगे और यहां लोगों का काम आसानी से हो पाएगा।