सहदेई बुजुर्ग – बिहार वोलेंट्री एसोसिएशन,बिहार पटना एवं समाज कल्याण संस्थान विदुपुर बाजार वैशाली द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर को मदद करने के उद्देश्य से सहदेई ओपी में पदस्थापित पुलिस कर्मी एवं पदाधिकारी एवं प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में पदस्थापित विडीयो,सिओ और कर्मियों के लिए एन95 मास्क उपलब्ध कराया।
कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर को मदद करने के उद्देश्य से बिहार वोलेंट्री एसोसिएशन,बिहार पटना एवं समाज कल्याण संस्थान विदुपुर बाजार वैशाली द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर को मदद के उद्देश्य से सहदेई ओपी में पदस्थापित पुलिस कर्मी एवं पदाधिकारी के लिए ओपी के एसआई विनोद कुमार सिंह एवं प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में पदस्थापित विडीयो,सिओ और कर्मियों के लिए वीडियो डॉ मो0 इस्माइल अंसारी एवं सीओ सोहन राम को एन95 मास्क उपलब्ध कराया।
कार्यकारी निदेशक आंचल सिंह ने बताया कि बिहार वोलेंट्री एसोसिएशन,बिहार पटना एवं समाज कल्याण संस्थान विदुपुर बाजार वैशाली की ओर से सभी फ्रंटलाइन वर्कर को एन 95 मास्क उपलब्ध कराए जाने की योजना है।इसी के तहत यह एन 95 मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है।कहा की फ्रंटलाइन वर्कर इस कोरोना महामारी के दौरान अपना जान जोखिम में डालकर लगातार दूसरों की मदद कर रहे हैं।ऐसे में उनकी थोड़ी सी भी मदद करना हम सभी का कर्तव्य बनता है। उन्होंने बताया कि चाइल्डलाइन बिदुपुर की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों आदि को भी एन 95 मस्क उपलब्ध कराया जाएगा।
मौके पर वीडियो डॉ मो0 इस्माइल अंसारी एवं सीओ सोहन राम ने बिहार वोलेंट्री एसोसिएशन,बिहार पटना एवं समाज कल्याण संस्थान विदुपुर बाजार वैशाली के इस प्रयास की सराहना की।इस मौके पर कौशल कुमार विकल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।