इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस ने सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड संख्या 11 बलुअर गांव से मंगलवार की देर रात अपराधियों द्वारा लूटी गई रकम बरामद किया।बताया गया कि पुलिस ने शक के आधार पर दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों का पीछा किया था।जिसके बाद अपराधी बलुअर गांव की तरफ घुस गए।उन्हें आगे जाने का जब कोई रास्ता नहीं मिला तो दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर अपराधी मौके से भाग निकले।लेकिन पुलिस लगातार इनकी दबिश में लगी रही।
इसी बीच स्थानीय लोगों को भी कुछ शक हुआ।जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने गांव में विरान स्थान पर दो मोटरसाइकिल गिरा हुआ पाया।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसने दोनों मोटर साइकिल और मोटरसाइकिल पर बंधे एक बोरी को जप्त कर थाने ले आई।जब बोरे को खोला गया तो उस बोरे से एक धोती,एक जनेऊ के साथ 01 लाख 33 हजार रुपया बरामद हुआ।पुलिस ने देर रात ही ग्रामीणों की उपस्थिति में थाना परिसर में रुपए की गिनती की।बुधवार की सुबह इस घटना को लेकर एक साधु सहदेई बुजुर्ग ओपी पहुंचे।उन्होंने रात में अपने साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को दी।बताया गया साधु योगेन्द्र दास हैं जो सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में मोटरिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध है।यह सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के शेखोपुर गांव में सियाराम राय के आवास पर रुकते है।
इसके पूर्व वह शहरिया गांव में पुतुल राय के यहां रुके थे।वह मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं।बताया गया कि जब वह अपने रहने के ठिकाने की ओर लौट रहे थे तो इसी दौरान ओपी क्षेत्र के पोहियार बुजुर्ग पंचायत के अंतर्गत भुल्ला चौक के निकट मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए उनकी बोरी को छीन कर फरार हो गए।यह यह साधु लोगों से मांग कर अपना भरण-पोषण करते हैं और इनकी पूरी पूरा संसार इसी बोरी में बसता है।इस संबंध में जानकारी देते हुए सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष संगीता कुमारी ने बताया कि बरामद बोरी से 01 लाख 33 हजारे रुपये की बरामदगी हुई है।उन्होंने बताया कि मौके से एक पैशन प्रो एवं एक साइन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।गाड़ियों का सत्यापन कराया जा रहा है।साथ ही कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।